भोपाल (ईन्यूज एमपी)- सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र चुनाव की आचार संहिता की घोषणा करते ही मध्य प्रदेश की सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री और मंत्रियों की तस्वीर और उनकी प्रोफाइल हटा दी है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आचार संहिता लागू होने के कारण बरगी दौरा निरस्त कर दिया है। आचार संहिता लगने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे जहां वो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हितग्राही एवं गैर उज्ज्वला लाड़ली बहनों के लिये 450 रूपये में गैस रिफिल योजना के हितग्राहियों के सम्मेलन एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और आचार संहिता लगते ही वापस सीधी से रवाना हो गए। जनसंपर्क विभाग ने मंत्री और मुख्यमंत्री से जुड़ी जानकारियां, आलेख और समाचार वेबसाइट से हटा दिए हैं। इसी तरह राज्य के समस्त विभागों ने भी अपनी -अपनी वेबसाइटों से मुख्यमंत्री या विभागीय मंत्री की तस्वीर लगे विज्ञापनों और प्रोफाइल हटाकर केवल विभागीय जानकारी के लिए सामग्री वेबसाइट पर सुरक्षित रखी है।