भोपाल(ईन्यूज एमपी)-निर्वाचन आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का एलान किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज 12 बजे कर दिया जाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिन अन्य दो राज्यों में चुनाव होना है, वे हैं तेलंगाना और मिजोरम। इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव का एलान करेगा। 12 बजे चुनाव आयोग प्रेस वार्ता करेगा जिसमें प्रदेश में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव करवाने की घोषणा हो सकती है। हालांकि चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता के बाद स्थिति और अधिक साफ हो जाएगी। पिछले चुनाव में ये थी स्थिति चुनाव आयोग ने पिछले चुनाव दो नवंबर को विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था। जबकि 28 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया गया था। इस चुनाव कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और प्रदेश में कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनी थी। हालांकि डेढ़ साल में ही सरकार गिर गई थी और भाजपा दोबारा सत्ता में लौटी थी।