भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है। बता दें कि चुनावी साल में सौगातों का पिटारा खुल सकता है। आचार सहिंता से पहले 40 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। राजधानी में आठ लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा सकता है। नई तहसील एवं नगर परिषदों को मंजूरी मिल सकती है। एज दर्जन से अधिक सिंचाई परियोजनाओं पर मुहर लग सकती है। आपको बतादें कि कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, प्रधुमन सिंह तोमर, ओम प्रकाश सकलेचा, राजेंद्र शुक्ल, विश्वास सारंग,तुलसी सिलावट, प्रेम सिंह पटेल, मंत्री दर्जा प्राप्त मुन्ना लाल गोयल, जगदीश देवड़ा, अरविंद भदोरिया, राजवर्धन सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, मोहन यादव, रामखिलवान पटेल, इंदरसिंह परमार सीएम हाउस पहुंचे हुए है। लेकिन कैबिनेट बैठक से पहले ही सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है। 5 युवकों ने सीएम हाउस की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया। दो मोटरसाइकिल से सीएम हाउस में ये युवक घुस रहे थे तभी पुलिसकर्मियों ने युवको को दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बैठक में सभी मंत्री पहुंच चुके हैं। वहीं सुरक्षा के नजरिए से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।