enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्यरीजन में 80 से अधिक बदमाशों का जिला बदर ...

विंध्यरीजन में 80 से अधिक बदमाशों का जिला बदर ...

रीवा ( ईन्यूज एमपी)चुनावों की तैयारियों को लेकर लगातार बैठक का दौर जारी,,,80 से ज्यादा हुई जिला बदर की कार्यवाही,,, जिले की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट
वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे तैयारिया जोर पकड़ रही है,,, चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल लगातार अधिकारियो के साथ बैठक कर चुनावों की तैयारियों की समीक्ष कर रही है,,, रीवा जिले में 6 और मऊगंज मिला ले तो 8 विधानसभा सीट है जहा विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में इन सभी क्षेत्रों में व्यवस्थित व शांति पूर्वक मतदान कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए गए है,,, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया की अचार संहिता लगने के बाद मतदाता सूची में सिर्फ नाम जोड़ने का ही काम किया जाएगा,,, उन्होंने कहा की जिले भर में अच्छे वातावरण में शान्ति पूर्वक मतदान कराने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है,,, ऐसे लोग जो चुनाव या मतदाता को प्राभावित कर सकते है उन पर कार्यवाही की जा रही है,, अभी तक 80 से ज्यादा बदमाशो पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है ये संख्या बढ़ भी सकती है,,, उन्होंने बताया की जिले भर में 7 हजार से ज्यादा शस्त्र है उन्हे जमा कराने के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया है सभी थाने शस्त्र के सम्बन्ध में जानकारी जुटा रहे है,,, साथ ही जिले की दो सीमाए हनुमना और सोहागी पर चेक पोस्ट बनाया गया है जहा पुलिस, आर टी ओ,, फारेस्ट की संयुक्त टीम लगाई गई है,,, चुनाव को देखते हुए बॉर्डर मीटिंग भी की गई है,,, कलेक्टर ने कहा की अचार संहिता लगने के साथ शासकीय दिवालो,, बिल्डिंग,, खम्बो सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए पोस्टर बैनर भी हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment