सतना (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त रीवा द्वारा आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए₹50000 की रिश्वत लेते सरपंच एवं पंच को गिरफ्तार किया गया है। भूमि समतलीकरण करने की अनुमति के बदले रिश्वत की मांग की गई थी। बता दे की लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी सरपंच संजीव लोचन सिंह ग्राम चुरहटा जनपद रामपुर बघेलान एवं वार्ड क्रमांक 16 के पंच सुरेश कुमार साकेत को फरियादी राजीव तिवारी से ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों द्वारा चोरहटा पंचायत क्षेत्र में फरियादी की भूमि का समतलीकरण करने की अनुमति देने के एवज में ढाई लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से रिश्वत राशि की प्रथम किस्त कि राशि ₹50000 लेते सरपंच एवं पंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक समेत 12 सदस्यीय दल शामिल रहा।