भोपाल (ईन्यूज एमपी)- महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के साथ अत्याचार, महिला उत्पीड़न, बदहाल कानून व्यवस्था जैसे जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज 19 सितंबर गणेश चतुर्थी से जन आक्रोश यात्रा निकालेगी। प्रदेश के सात स्थानों से 11400 किलोमीटर की यात्रा एक साथ प्रारंभ होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी सभा और अन्य कार्यक्रम होंगे। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अलग-अलग स्थानों पर शामिल होंगे। आज 19सितंबर से यात्रा की शुरुआत होगी। इसके तहत सात यात्राएं निकाली जाएंगी। इसकी कमान क्षेत्रीय क्षत्रपों को सौंपी गई है। कांग्रेस की रणनीति के तहत 230 विधानसभाओं तक पहुंचना है। इस दौरान कांग्रेस जहां जनता के सामने 11 गांरटी को मजबूती से रखेगी, वहीं भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और 50 फीसदी कमीशन को यात्रा के माध्यम से उजागर करना है। कांग्रेस ने इसकी बागडोर पार्टी के सात वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। यात्रा की बागडोर प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी को सौंपी गई है। इनकी जिम्मेदारी यात्रा को सफल बनाने के साथ ही भाजपा के भ्रष्टाचार और 50 फीसदी कमीशन राज को घर-घर पहुंचाने की है। विंध्य और महाकौशल की जिम्मेदारी अजय सिंह और कमलेश्वर पटेल, अरुण यादव को बुंदेलखंड, जीतू पटवारी और कांतिलाल भूरिया को मालवा-निमाड़, सुरेश पचौरी को नर्मदापुरम की जिम्मेदारी दी गई है। विंध्य में कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल रीवा से जन आक्रोश यात्रा कि शुरुआत करेंगे जबकि पूर्व मंत्री व वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सिंगरौली जिले के चितरंगी से यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा प्रभार और रूट चार्ट 1- यात्रा प्रभारी डॉ. गोविंद सिंह श्योपुर, मुरैना शहर, मुरैना ग्रामीण, भिण्ड शहर और ग्रामीण, ग्वालियर शहर और ग्रामीण, दतिया, शिवपुरी ग्रामीण, अशोक नगर शहर और ग्रामीण, गुना ग्रमीण - 2- यात्रा प्रभारी अरुण यादव - छतरपुर, टीकमगढ़, निवाडी, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन और भोपाल। 3- यात्रा प्रभारी कमलेश्वर पटेल- सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिडोरी, मंडला, बालाघाट और सतना। 4- यात्रा प्रभारी अजय सिंह- रीवा, सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और रायसेन। 5- यात्रा प्रभारी सुरेश पचौरी हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, होशंगाबाद। 6- यात्रा प्रभारी कांतिलाल भूरिया - बुराहनपुर, खरगौन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन और खंडवा। 7- यात्रा प्रभारी जीतू पटवारी- मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवस। कौन कितने किलोमीटर निकालेगा यात्रा गोविंद सिंह - 1600 किमी अरुण यादव - 1700 किमी कमलेश्वर पटेल - 1900 किमी अजय सिंह राहुल - 1400 किमी सुरेश पचौरी - 1400 किमी कांतिलाल भूरिया - 1700 किमी जीतू पटवारी - 1700 किमी