enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश नवगठित जिला मऊगंज को मिले 32 पुलिसकर्मी, आईजी रीवा ने जारी की लिस्ट.....

नवगठित जिला मऊगंज को मिले 32 पुलिसकर्मी, आईजी रीवा ने जारी की लिस्ट.....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा से कटकर अलग हुआ मऊगंज जिला मूर्ति रूप लेने लगा है। यहां पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन ने 5 पुलिस चालकों और 32 पुलिसकर्मियों की नवीन जिले में पदस्थापना की है। 16 सितंबर को जारी आदेश में एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने रीवा जिला पुलिस बल से 1 SI, 9 ASI, 5 हेड कांस्टेबल, 17 कांस्टेबलों को मऊगंज जिला पुलिस बल में भेजा है। जिससे नवगठित जिले की विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पुलिस व्यवस्थाएं चुस्त व दुरुस्त हो जाएं। साथ ही आने वाले दिनों में पुलिस लाइन व रक्षित केन्द्र बन सके।


इन चालकों को भेजा मऊगंज
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रीवा से पांच पुलिस चालकों का स्थानांतरण किया गया है। जारी आदेश में प्रधान आरक्षक (चालक) संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक (चालक) कुंजमणि तिवारी, आरक्षक (चालक) मनोज अहिरवार, आरक्षक (चालक) नयन कुमार और आरक्षक (चालक) पुष्पराज बागरी को रीवा से मऊगंज भेजा गया है।

Share:

Leave a Comment