enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश स्वअर्जुन सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन उत्तराखंड फुटबॉल का सिरमौर बना

स्वअर्जुन सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन उत्तराखंड फुटबॉल का सिरमौर बना

चुरहट (ईन्यूज एमपी)-चुरहट स्वअर्जुन सिंह जी स्मृति लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज केरल और उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड की टीम चार के मुकाबले दो गोल से विजई रही। उत्तराखंड की ओर से जर्सी नंबर 8 के खिलाड़ी विराको ने तीन गोल दागे।जबकि केरल की ओर से मानव और जसत ने एक एक गोल किया। विजेता टीम को राहुल भईया फैंस क्लब की ओर से 75 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 51 का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा खेल प्रेमियों द्वारा अलग से विजेता उपविजेता टीम तथा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग से व्यक्तिगत नगद पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट समापन समारोह को संबोधित करते हुए अजय सिंह राहुल भैया ने कहा सभी प्रतिभागी टीमों ने खिलाड़ी भावना से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्यों ने दिन-रात मेहनत करके टूर्नामेंट को सफल बनाया। चुरहट के खेल प्रेमी दर्शकों ने भी अनुशासित ढंग से खेल का आनंद लिया। रीवा, सतना, सिंगरौली के आमंत्रित अतिथियों ने भी हमारा उत्साहवर्धन किया। जिससे हमें प्रेरणा मिली कि आगामी वर्ष भी हम और बेहतर तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन कर पाएंगे। समारोह को अभय सिंह रोली भैया तथा सतना नगर निगम के पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि विन्ध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी गुरु प्रशन्न सिंह कृष्णम भीकमपुर तथा अध्यक्षता विक्रम सिंह ने की। समारोह के प्रारंभ में खिलाड़ियों सहित सेवादल तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने बैंड धुन के साथ मार्च पास्ट किया। अतिथियों ने सलामी ली। अतिथियों ने फाइनल की दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। समझ में मुख्य रूप से नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, डॉ महेंद्र सिंह चौहान, गिरीश सिंह, राम शिरोमणि शाह, पूर्व सांसद मानिक सिंह, लल्लाराम पांडे, सिंगरौली कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, कमलेश सिंह कमलू, बृजेंद्र सिंह, रामायण प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह मामा साहब, गोपाल सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह भदोरिया, जिला कांग्रेस सीधी अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, रुद्र प्रताप सिंह बाबा,सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।
मैन ऑफ द मैच तथा सीरीज
----------------------------------
फाइनल मैच में केरल के जर्सी नंबर 20 खिलाड़ी मानव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वर्षा बाधित सेमी फाइनल का दूसरा मैच आज सुबह उड़ीसा और केरल के बीच खेला गया था जिसमें केरल ने उड़ीसा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दो बार बात पुणे केरल को फाइनल मैच खेलना पड़ा जिस खिलाड़ी थके थे। बावजूद इसके भी उन्होंने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। मैच ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी सिराको को दिया गया।
सहयोग के लिए सम्मानित
-----------------------------------
टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जिन विशिष्ट जनों ने सहयोग प्रदान किया उन्हें राहुल भईया फैंस क्लब की ओर से अजय सिंह राहुल भैया ने सम्मानित किया जिसमें मुख्य रूप से आयोजन समिति के विभिन्न समितियों आवास, भोजन, मैदान,वाहन, प्रचार प्रसार, कमेंट्री, पेयजल, बिजली, सुरक्षा से जुड़े स्वयंसेवक भारत सिंह, बघेल, जितेन्द्र सिंह परिहार नागौद, राजभान सिंह सतना, अंशुमान सिंह, बृजेंद्र पटेल राहुल, कमलेश्वर सिंह, राम सुमिरन सेन, संजय सिंह संजू, अनिरुद्ध सिंह, प्रमिला पांडे, स्नेहलता सिंह वसुधा सिंह, नीलम सिंह मोनिका गुप्ता, किरण सिंह, कल्पना प्रजापति, राजकुमारी कोल, राजकली पटेल आज को स्मृति चिन्ह तथा साल प्रदान किया गया।
राहुल भैया जन्मदिन चुरहट में मनाएंगे
------------------------------------------------
राहुल भईया फैंस क्लब के सदस्यों, शुभचिंतकों, प्रशंसको तथा चुरहट परिवार के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि राहुल भैया इस साल अपना जन्मदिन चुरहट में मनायें। समस्त जनों की ओर से डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान ने प्रस्ताव रखा। जिसका कर्तल ध्वनि से स्वागत किया गया। सभी के भावनाओं का सम्मान करते हुए राहुल भैया ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे की अपना जन्मदिन चुरहट परिवार के बीच मनायें ।

Share:

Leave a Comment