भोपाल(ईन्यूज एमपी)- विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। भाजपा द्वारा जन-आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत हो चुकी है। अब विकास रथ भी प्रदेश के तमाम जिलों में भेजे जा रहे हैं, जिनके जरिए लोगों को शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीएम हाउस से इन 'विकास रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन विकास रथ की थीम 'विकास किया है विकास करेंगे' रखी गई है। विकास रथों की रवानगी से पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। आज भी दों यात्राएं शुरू हो रही हैं। अमित शाह जी मंडला और श्योपुर से जन-आशीर्वाद यात्राओं को प्रारंभ करेंगे। जिस मप्र को कांग्रेस ने बर्बाद और तबाह कर दिया था। जिस मप्र का कांग्रेस की सरकार ने बंटाढार कर दिया था, हमें बताते हुए खुशी है कि उस मप्र को भाजपा की सरकार ने विकसित बनाकर अग्रपंक्ति में खड़ा कर दिया है। उपलब्धियां अनेक हैं। अब जब हम चुनाव में जा रहे हैं तो हमारा दायित्व है कि हम जनता को यह भी बताएं कि मप्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए हमने कौन-कौन से काम किए हैं। ये विकास रथ हमारी उपलब्धियां और हमारा रिपोर्ट कार्ड जो अमित शाह जी ने जारी किया था, उसको जनता के सामने रखेंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी आदि उपस्थित थे।