भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में बारिश का ब्रेक खत्म हो गया है। अब अगले तीन दिन तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने डिंडोरी और बालाघाट में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 24 घंटे में 2.5 से 6 इंच तक बारिश हो सकती है, जबकि जबलपुर, सागर-रीवा समेत प्रदेश के 31 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में बूंदाबांदी होगी, जबकि इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन में भी बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में हल्की और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, खरगोन, देवास और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हो सकती है, जबकि अब तक सूखे चल रहे भोपाल, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, अशोकनगर समेत कई जिलों में तीन दिन में भारी बारिश हो सकती है। इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में 26 इंच बारिश हुई है, जबकि 32.12 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इस हिसाब से प्रदेश में ओवरऑल 19% बारिश कम हुई है। बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ सिस्टम सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती घेरा एक्टिव है। इससे निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हो गया है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसके चलते प्रदेश में फिर से कहीं मध्यम तो कहीं भारी-अति भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है। यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रह सकते हैं। अभी 27 जिले रेड जोन में वर्तमान में प्रदेश के 27 जिले ऐसे हैं, जो रेड जोन में आ रहे हैं। इनमें भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और बालाघाट शामिल हैं। यहां 20% से 46% तक बारिश कम हुई है। वहीं, 19 जिले ऐसे हैं, जहां बारिश का आंकड़ा माइनस में है। सिर्फ भिंड ही ऐसा जिला है, जहां बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जबकि नरसिंहपुर, बुरहानपुर, सिवनी और निवाड़ी कोटे के करीब है। प्रदेश में 24 अगस्त से मानसून ब्रेक हो गया था, जो 4 सितंबर तक रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने 18 सितंबर तक प्रदेश में बारिश होने की बात कही है।