enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में आज गृहमंत्री अमित शाह,जनआशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी.....

एमपी में आज गृहमंत्री अमित शाह,जनआशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी.....

मंडला(ईन्यूज एमपी)- भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को मध्यप्रदेश आएंगे। मंडला और श्योपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दोनों जगह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सबसे पहले वे मंडला आएंगे। यहां भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और वीरेन्द्र खटीक समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह हेलिकॉप्टर से सुबह करीब 11 बजे महाराजपुर के संगम घाट स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से रपटा घाट के नजदीक स्थित रानी दुर्गावती स्मारक पहुंचेंगे। यहां रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों के लिए स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी राव उदय प्रताप सिंह व सह प्रभारी अभिलाष पांडे पूर्व से ही मंडला पहुंच गए हैं। वे भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के साथ कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटे रहे। कार्यक्रम में 40 से 50 हजार लोगों के पहुंचने की सम्भावना को देखते हुए सभा स्थल स्टेडियम ग्राउंड में विशाल एवं भव्य टेंट लगाया गया है।

केंद्र एवं प्रदेश के मंत्रियों के मंडला आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम भी व्यवस्थाओं में जुटी हुई हैं। गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए हर तरह के चाक चौबंद इंतजाम पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसिंयों की तरफ से किए जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल व हैलीपैड स्थल को जिला प्रशासन ने रेड जोन व नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान इन स्थलों के 3 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।

मंडला के कार्यक्रम के बाद अमित शाह करीब 1:45 बजे श्योपुर के लिए रवाना होंगे। यहां वे वीर सावरकर स्टेडियम परिसर के बाहर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद नगर के राम तलाई हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। जहां हनुमान जी की पूजा आराधना करेंगे। फिर मेला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचकर मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। सम्बोधन उपरांत वे यहां से भाजपा की एक अन्य जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

Share:

Leave a Comment