enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल हुए अजय सिंह राहुल और दो अन्य नेता ...

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल हुए अजय सिंह राहुल और दो अन्य नेता ...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी में सोमवार को प्रदेश के तीन नेताओं को शामिल किया है। इस कमेटी में सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और पूर्व मंत्री अरुण यादव का नाम जोड़ा गया है।



बता दें रविवार को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने अलग-अलग चर्चा की थी। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को जगह नहीं मिलने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी और कही न कही स्क्रीनिंग कमेटी में जगह न मिलने से नाराजगी कि खबर सामने उभर कर आई थी इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद सोमवार को प्रदेश के तीनों नेताओं के नाम स्क्रीनिंग कमेटी जोड़ कर विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। तीनों नेताओं के नाम कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल होने के बाद उनके समर्थकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का नाम आने पर उनके क्षेत्र के तमाम समर्थकों एवं कांग्रेस के नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है जिनमें
ज्ञान सिंह चौहान , पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी ,रुद्र प्रताप सिंह बाबा , आनंद सिंह चौहान , राजेन्द्र सिंह भदौरिया ,शुरेश सिंह चौहान , काजल वर्मा ,दानबहादुर सिंह चौहान , विनोद वर्मा, सुरेन्द्र सिंह बोरा , देवेन्द्र सिंह मुन्नू ,सरदार अजीत सिंह , शोमेश्वर सिंह मीडिया प्रभारी , कुमुदनी सिंह , रंजना मिश्रा , आकाशराज पाण्डेय , शीला साकेत सहित कई शुभचिंतको के नाम शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment