enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते पकडाया पटवारी....

लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते पकडाया पटवारी....

मुरैना(ईन्यूज एमपी)-मुरैना में एक पटवारी को ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। केंद्र सिंह सिकरवार नामक किसान से पटवारी जमीन के नामांतरण के लिए रुपए मांग रहा था। घटना सोमवार की है।

बता दे कि, केंद्र सिंह सिकरवार नामक किसान की जमीन का नामांतरण होना था। नामांतरण के लिए वह अपने हल्के गलेथा के पटवारी सुरेश बंजारा के पास पहुंचा और उससे नामांतरण के लिए कहा। पटवारी सुरेश बंजारा ने जमीन के नामांतरण के लिए उससे 15000 रुपए की मांग की। जब उसने पैसे कम करने की बात की तो वह भड़क उठा।


किसान केंद्र सिंह सिकरवार ग्वालियर मोती महल में मौजूद लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा। वहां उसने लिखित में लोकायुक्त से पटवारी की शिकायत की। उसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने उसे एक टेप रिकॉर्डर पटवारी की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए दिया। किसान फिर पटवारी के पास पहुंचा, और उससे लेन-देन की बात की तथा उस बात को रिकॉर्ड कर लिया। लोकायुक्त को रिकॉर्डर दिया गया।

तय कार्यक्रम की अनुसार किसान पटवारी के घर पर रिश्वत की रकम देने पहुंचा। जैसे ही पटवारी ने रकम हाथ में ली, घर के दरवाजे पर छिपी बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोचा और पकड़ लिया। पटवारी के हाथ धुलाए गए तो रंग से लाल हो गए। लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ रिश्वत लेने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

Leave a Comment