enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज से चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगा निर्वाचन आयोग, 3 दिन चलेगा बैठकों का दौर...

आज से चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगा निर्वाचन आयोग, 3 दिन चलेगा बैठकों का दौर...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की फुल बैंच आज 4 सितंबर सोमवार से 6 सितंबर तक भोपाल दौरे पर रहेंगी भोपाल में सबसे पहले आज कुशाभाऊ ठाकरे हाल में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चुनावी तैयारी को लेकर बैठक करेंगे और टीम विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेगी। रविंद्र भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार विशेष कवर, एनवलप, स्वीप कैलेंडर का अनावरण और मतदाता जागरूकता गीत जारी करेंगे। साथ ही युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी होगा।

इसके बाद दूसरे दिन प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी से चुनावी तैयारी पर प्रेजेंटेशन लिया जाएगा। आयोग भोपाल से जाने के पहले मुख्य सचिव और डीजीपी को भी तलब करेगी और चुनावी व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट लेगा।

अंतिम दिन 6 सितंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी सुधीर सक्सेना और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करेंगे।
निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ए निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के साथ आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का दल चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगा।

Share:

Leave a Comment