भोपाल(ईन्यूज एमपी)-भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाकर चित्रकूट से रवाना करेंगे। नड्डा तीन सितंबर को चित्रकूट आ रहे हैं। पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा को रवाना करने वाले थे, पर अपरिहार्य कारणों से अब वे इस कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे और जनता को बताया जाएगा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उनके लिए क्या किया है।चार सितंबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नीमच, पांच सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंडला और श्योपुर व छह सितंबर को केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गड़करी खंडवा से जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे प्रदेश में बढ़ेंगे। ये अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पार्टी की जनहितैषी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी जनता को देंगे। इसी कड़ी में तीन सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सतना जिले के चित्रकूट आ रहे हैं। वे कामता नाथ की परिक्रमा कर जन आशीर्वाद यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां जनता को गिनाएगी।