enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश 1 लाख 20 हजार कि रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई आबकारी अधिकारी, लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही....

1 लाख 20 हजार कि रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई आबकारी अधिकारी, लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही....

शहडोल (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्यवाही कि गई है और ट्रेप कार्यवाही करते हुए 120000 रुपए की रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा रीनी गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी जिला उमरिया को 120000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है आरोपी द्वारा निपेंन्द्र सिंह पिता नरेन्द्र सिंह से शराब जप्ती का झूठा केस ना बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा में पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ से की गई थी। शिकायत की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई आरोपी आबकारी अधिकारी द्वारा₹30000 महीने के मान से 4 महीने का कुल 120000 की डिमांड की गई जिस पर आज कार्यवाही करते हुए आरोपी जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय कक्ष में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

ट्रेप कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक समेत 12 सदस्य टीम शामिल रही।

Share:

Leave a Comment