enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश नवगठित मऊगंज जिले में ध्वजारोहण करेंगे विधानसभा अध्यक्ष, राज्य शासन ने जारी किया आदेश....

नवगठित मऊगंज जिले में ध्वजारोहण करेंगे विधानसभा अध्यक्ष, राज्य शासन ने जारी किया आदेश....

मऊगंज(ईन्यूज एमपी)-नवगठित मऊगंज जिले में पहला ध्वजारोहण मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम करेंगे। मुख्य समारोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मऊगंज में किया जाएगा। बताया गया कि 13 अगस्त को राज्य शासन ने नए तरीके से आदेश जारी किए है। पहले विधानसभा अध्यक्ष को रीवा में ध्वजारोहण करना था।


पर मऊगंज में स्वतंत्रता दिवस के दिन से जिला मुख्यालय लगाने के लिए आदेश आए है। ऐसे में अब रीवा जिला मुख्यालय में कलेक्टर प्रतिभा पाल तो मऊगंज जिला मुख्यालय में विस अध्यक्ष को ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। राज्य शासन के आदेश पर जिला मुख्यालय के हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी है।

मऊगंज जिले में होंगी तीन तहसीलें
राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से रीवा जिले की तीन तहसीलें मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी का मुख्यालय अब नवगठित मऊगंज जिला होगा। मऊगंज जिले के गठन के उपरांत रीवा जिले में शेष 9 तहसीलें हुजूर, हुजूर नगर, जवा, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया तथा मनगवां शेष रहेंगी।

Share:

Leave a Comment