मऊगंज(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के 53वें जिले मऊगंज में कलेक्टर एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है। खनन माफियाओं में खौफ पैदा करने वाली दबंग लेडी अफसर सोनिया मीणा को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया है। वहीं वीरेन्द्र कुमार जैन को जिले का पहला पुलिस कप्तान बनाया गया है। बता दें कि मऊगंज जिला रीवा से अलग कर बनाया गया है। मध्यप्रदेश के 53वें जिले मऊगंज में मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी तीन तहसीलें हैं जिनका मुख्यालय मऊगंज रहेगा। राज्य सरकार ने नवगठित मऊगंज जिले में कलेक्टर-एसपी की पदस्थापना कर दी है। यहां 2013 बैच की IAS सोनिया मीणा को पहला कलेक्टर बनाया गया। वहीं सेनानी 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा एवं (DD-96) बैच के वीरेंद्र जैन को नए पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीरेंद्र जैन रीवा में EOW SP रह चुके है। ऐसे में राज्य सरकार ने चुनावी साल में सुलझे हुए अफसर के हाथ में कमान सौंप दी है। एक अफसर आईएएस तो दूसरा प्रमोटी है। जिससे विधानसभा चुनाव में बैलेंस बना रहे। बता दें कि नए जिले मऊगंज में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और शाहपुर मिलाकर कुछ पांच थाने है। एक एसडीओपी, एक एएसपी का पहले से पद है।