enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश जंगली हाथियों के मूवमेंट को लेकर अलर्ट मोड पर फॉरेस्ट टीम, वन परिक्षेत्र में बढ़ी गस्त....

जंगली हाथियों के मूवमेंट को लेकर अलर्ट मोड पर फॉरेस्ट टीम, वन परिक्षेत्र में बढ़ी गस्त....

उमरिया (ईन्यूज एमपी)-उमरिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जंगली हाथियों को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर है। सीमावर्ती रेंजरो को पड़ोसी जिले अनूपपुर से जुड़े हुए क्षेत्रों में गश्त करने के अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। साथ ही जंगली हाथियों की मूवमेंट पर भी नजर रखने के लिए निर्देश दिए हैं। पड़ोसी जिले अनूपपुर में जंगली हाथियों की मुवमेंट के बाद से ही उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल के जुड़े हुए क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। ॉ


इसको लेकर वन विभाग सतर्क है। जंगली हाथियों की हलचल पर नजर रखी जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी घुनघुटी अर्जुन सिंह ने बताया कि अनूपपुर में जंगली हाथियों की मूवमेंट देखी गई है। किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो इसको लेकर लगातार दिन और रात दोनों समय सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त की जा रही है।

लोगों से ग्रामीणों से संपर्क बनाए रखें हुए है। अनुविभागीय अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि सभी सीमावर्ती रेंजरो को निर्देश दे दिए गए हैं। जंगली हाथियों की जानकारी लगते ही क्षेत्रों में मुनादी कराई जाए और किसी प्रकार की जनहानि ना हो इसके लिए वन विभाग सतर्क है। पूरे क्षेत्र में गश्ती दल बना दिए गए हैं। गश्ती दल गश्त कर लगातार ग्रामीणों को संपर्क में हैं। वन विभाग पूरी तरह अलर्ट है।

Share:

Leave a Comment