शहडोल(ईन्यूज एमपी)- जिले की 32 ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिवों का तबादला कर दिया गया है। चुनावी साल में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद हुई इस प्रशासनिक सर्जरी के कई प्रकार के मायने निकाले जा रहे हैं। इन तबादलों में राजनीतिक दखल के साथ-साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग को भी संतुष्ट किया है। एक लंबे अरसे के बाद जिले में एक साथ 32 ग्राम पंचायत सचिवों के तबादले किए गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री रामखेलामन पटेल के पास अनुमोदन के लिए यह सूची पिछले कई महीने से लंबित थी। सूची में सचिव अपनी रसूख के अनुसार तबादला चाह रहे थे, लेकिन कुछ प्रशासनिक अड़चनों के कारण बात नहीं बन पा रही थी। इसे समय रहते सचिवों ने डैमेज कंट्रोल किया जिसके बाद कई सचिवों के नाम सूची से हटाए गए और कई लोगों को उनकी मनचाही पोस्टिंट दी। 32 सचिवों की तबादला सूची में सर्वाधिक तबादले ब्यौहारी जनपद में हुए है। जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने बताया कि ब्यौहारी जनपद के 14 सचिव, बुढ़ार जनपद के 7 सचिव, गोहपारू जनपद के 5 सचिव, जयसिंहनगर जनपद के 4 और सोहागपुर जनपद के 2 सचिवों के नाम शामिल हैं।