रीवा (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा ने आज एक बार फिर ट्रैप कार्यवाही करते हुए 1 रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी सिया लाल साकेत हल्का उलही कला-53 तहसील मनगवां जिला रीवा को लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज ₹8000 की रिश्वत लेते हुए उसके निजी आवास में गिरफ्तार किया गया है आरोपी द्वारा फरियादी शिक्षक शैलेंद्र द्विवेदी पिता शिव कुमार द्विवेदी ग्राम उलही से सीमांकन के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी फरियादी द्वारा यह भी बताया गया कि ऑनलाइन सीमांकन का आवेदन दिया गया था लेकिन समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं किया गया और लगातार पैसे की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा में की गई थी और आज लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही जिनके द्वारा पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।