उमरिया (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया को 10 हजार रुपए कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दिवाकर नारायण पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी करकेली जिला उमरिया द्वारा अपने अधीनस्थ पंचायत समन्वय अधिकारी रामलखन साकेत से क्रमोन्नति एवं जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने के बदले 10 हजार रुपए कि रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त रीवा में की गई थी और आज लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी को उसके सरकारी आवास में ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ट्रेप कर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक लोकायुक्त द्वारा ट्रैक कार्यवाही की गई उनकी टीम में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार 2 पंच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही