सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के वर्तमान पुलिस कप्तान नशे के खिलाफ बेहद सकते हैं और यही कारण है कि सीधी पुलिस इन दिनों नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है, और लगातार कार्यवाही से तस्करों के बीच में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है इसी बीच बहरी पुलिस ने 840cc नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप सहित दो आरोपियों को एक चार पहिया वाहन सहित दो मोबाइल एवं एक कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बहरी पुलिस को सूचना मिली कि हनुमना की तरफ से एक बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजुकी फॉक्स कार में अवैध मादक पदार्थ लोड कर बहरी तरफ विक्रय हेतु जा रहा है वही मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सोन नदी के जोगदह पुल पर घेराबंदी की जिसमें अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति फरार हो गया वहीं जब पुलिस के द्वारा गाड़ी के नजदीक जाकर देखा गया तो उसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था। वहीं वाहन के अंदर चेक किया गया तो खाकी कलर के 7 कार्टून में 840 सी सी नशीली नशीली ऑनेरिक्स कफ सिरप पाई गई जिसकी कीमत लगभग 1लाख 50 हजार आंकी गई है वाहन में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रमोद कुमार विश्वकर्मा पिता कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुचवाही थाना कोतवाली बताया। वही वाहन चला रहे व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो उसका नाम दीपक उर्फ दीपू तिवारी निवासी खजूरी थाना कोतवाली बताया गया एवं वाहन के आगे सुरेंद्र गुप्ता उर्फ लंबू निवासी कुचवाही थाना कोतवाली अपनी मोटरसाइकिल से रेकी कर रहा था तथा रास्ता का लोकेशन भी बता रहा था जो पुलिस को देख कर भाग गया। मामले में फरार आरोपी दीपक उर्फ दीपू तिवारी व सुरेंद्र गुप्ता की पता तलाश हेतु मुखबीर पाबंद किए गए जो सूचना मिली कि जिस तरह के व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं वह जोगदह पुल के पास छिपा हुआ है जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी के कब्जे से एक काले रंग की देसी पिस्टल भी बरामद हुई आरोपियों को कृत्य की धारा 8/ 21, 22 NDPS एवं आरोपी दीपक तिवारी के विरुद्ध अलग से आर्म्स एक्ट का अपराध पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 7 कार्टून में कुल 840 कप सिरप परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजुकी फ्रांस वाहन जिसकी कीमत 10 लाख एवं 2 नग मोबाइल जिसकी कीमत ₹40000 एक काले रंग की देसी पिस्टल जिसकी कीमत ₹20000 कुल कीमत 12 लाख रुपए जब्त किया गया तथा पुलिस के द्वारा इसकी जा रही है। विदित हो कि आरोपी दीपक उर्फ दीपू तिवारी के विरुद्ध पूर्व में थाना जमोड़ी में धारा 394 का एक अपराध एवं कोतवाली में दो एनडीपीएस एक्ट दो धारा 379 तीन धारा आबकारी एक्ट एवं एक धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध कायम है आरोपी एनडीपीएस एक्ट में फरार भी चल रहा था आरोपी के अन्य जिलों में भी अपराध कार्य करना स्वीकार किया है जिसको विरुद्ध अन्य जिलों में पंजीबद्ध मामलों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉक्टर रविंद्र वर्मा के द्वारा कार्यवाही करने वाले टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की भी घोषणा की गई है।