शहडोल(ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को शहडोल के दौरे पर आ रहे हैं और इनका यह कार्यक्रम लालपुर के पकरिया गांव में है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काफी सुरक्षा बरती जा रही है। इसी के तहत उन अधिकारियों और नेताओं की भी कोविड जांच की जा रही है जो प्रधानमंत्री के साथ मंच पर या कि आस पास रहने वाले हैं। इसके साथ ही उन लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है जो प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में रहने वाले हैं। इस तरह से लगभग डेढ़ हजार लोगों की कॉविड जांच कराई जा रही है। डेढ़ हजार लोग जांच के दायरे में, शुक्रवार को रिपोर्ट आएगी गुरुवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित विराट सभागार में जिला अस्पताल में और कार्यक्रम स्थल पर जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राम स्नेही पांडे से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे अधिकारी और जनप्रतिनिधि जो मंच पर या कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आसपास रहने वाले हैं उनकी कोविड जांच कराई जा रही है यह जांच एहतियात के तौर पर की जा रही है। लगभग डेढ़ हजार लोग जांच के दायरे में हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद शुक्रवार को यह रिपोर्ट भी आ जाएगी ।