सीधी (ईन्यूज एमपी)-थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में बहरी पुलिस द्वारा अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही करते हुए अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे वाहन को जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया है। जी हां बहरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10/06/2023 को देहात भ्रमण के दौरान थाना बहरी को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ओदरा में रंगनाथ यादव के घर के आगे गडई से ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 53 एए 6661 मे लगी ट्राली में अवैध रूप से रेत परिवहन करने हेतु चोरी से रेत ट्राली में लोड कर रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई जिसमें एक सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 53 एए 6661 की ट्राली में लेबर फौड़ा तगाडी से अवैध रूप से रेत लोड कर रहे थे और पुलिस को देख कर लेबर वहाँ से भाग गये तथा ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर मय ट्राली को लेकर वहाँ से भागने का प्रयास किया तो हमराह स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्राली को देखा गया तो करीब 20 तगाडी रेत लोड पायी गयी। चालक से उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम पुष्पेन्द उपाध्याय पिता सुरेश उपाध्याय उम्र 34 वर्ष निवासी बुटेली का होना बताया। तथा वाहन स्वामी के संबंध में पूछताछ किया गया जो बताया कि वाहन मालिक संतोष उपाध्याय पिता राधिका प्रसाद उपाध्याय उम्र 23 वर्ष निवासी बुटेली थाना बहरी द्वारा रेत लोड करने के लिए बोले थे। वाहन चालक से वाहन के कागजात एवं रेत उत्खनन संबंधी कागजात मांगे गये जो नहीं होना बताया। आरोपी वाहन चालक एवं वाहन स्वामी का यह कृत्य धारा 379, 414 ता.हि. एवं 4,21 खान खनिज अधि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी ट्रैक्टर चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध कायम कर ट्रैक्टर मय रेता भरी ट्राली कीमती 5 लाख जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी उनि. पवन सिंह, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, आर. 279, 534, 398 का विशेष योगदान रहा।