भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ ओएसडी (विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी) संजय जैन को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में आवेदनकर्ता से संजय जैन द्वारा पैसे मांगने का आडियो फरवरी 2023 में वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री ने संजय जैन के वायरल आडियो पर दो माह पूर्व तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए थे निलंबन के बाद दो माह में विभागीय जांच की प्रक्रिया पूरी की गई। जांच के बाद जैन को बर्खास्त कर दिया गया है। मप्र सरकार द्वारा भ्रष्टाचार, रिश्वत जैसे मामले में जीरो टालरेंस के सिद्धांत पर त्वरित निर्णय लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर 15 मार्च के बाद से अब तक भ्रष्टाचार के 75 प्रकरण में 119 शासकीय सेवकों के विरुद्ध अभियोजन की मंजूरी भी दी गई है। दो माह पहले फरवरी में अनुकंपा नियुक्ति के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगने का एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा था। इसमें संजय जैन अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले निशांत नामक व्यक्ति से रुपयों की मांग कर रहे थे। आडियो में जैन आवेदक से कह रहे थे कि, निशांत हमने तो सबको 1.5 लाख बोला था, अब तुम सेट कर लो जल्दी से। भरोसा करके तुम्हें सहायक वर्ग-3 का पद दिया है। दूसरे आडियो में जैन आवेदक से कहते सुनाई दे रहे थे कि ये सब्जी मंडी नहीं, इतनी बातें मत करो।