सीधी (ईन्यूज एमपी)-नवागत पुलिस कप्तान डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी/गृहभेदन आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरण मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उपर्युक्त लंबे समय से फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम राशि की उद्घोषणा की गई थी। कल दिनांक 14.05.2023 दिन रविवार को कांबिंग गश्त के माध्यम से एक बार पुनः एक दिन में जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 12 स्थाई वारंट, 38 गिरफ्तारी वारंट एवं 01 जमानती वारंट कुल 51 वारंट तमिल किए गए हैं। सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। एक बार पुनः कांबिंग गश्त में 51 वारंटियो को गिरफ्तार कर सीधी पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सीधी में कानून का राज है और अपराधी चाहे जितना शातिर हो अगर वह जिले की कानून व्यवस्था के साथ छेड़खाड़ करेगे वह सीधी पुलिस के शिकंजे से बच कर नही निकल पायेगे। उक्त समस्त कार्यवाही में पूरे जिले की टीम शामिल रही जिसमें समस्त थाना/चौकी का बल एक साथ दबिश देकर उक्त समस्त वारंटियो को गिरफ्तार करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किये है जिनके उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में उद्घोषित इनाम राशि से पुरूष्कृत किया जावेगा।