भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में 17 वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम किए। विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर देख सकते हैं। भोपाल- कक्षा पांचवी का 82.2 7 प्रतिशत कक्षा 08वीं का रिजल्ट रहा 76.09 प्रतिशत रहा। बीते साल कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत था। इस बार 7प्रतिशत की रिजल्ट में गिरावट हुई है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में पांचवीं के परिणाम जारी किए, इसमें नरसिंहपुर जिला सबसे अव्वल रहा। 98.4 रहा, दूसरे स्थान पर डिंडोरी व तीसरे पर अनूपपुर रहा। परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- rskmp.in पर जाएं होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें एक नया लॉगिन पेज खुलेगा अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें एमपी बोर्ड 5वीं या 8वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी चेक करें और डाउनलोड करें *कक्षा आंठवी का परिणाम* शासकीय विद्यालय में 76.38 % अशासकीय में 75.78 % मदरसा में 44.66 % कुल 76.09 % रहा आठवीं का रिजल्ट कुल 82.27 % रहा पाँचवी का रिजल्ट *लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी* पाँचवीं में 84.32 %रहा लड़कियों का रिजल्ट वहीं लड़कों का 80.34 %रहा आठवीं में 78.86 %रहा लड़कियों का रिजल्ट वही लड़कों का 73.46 %रहा भोपाल *पाँचवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम* शासकीय विद्यालय में 84.34 % अशासकीय में 79.07 % मदरसा में 62.62 परसेंट कुल 82.27 % रहा पाँचवी का रिजल्ट *ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर रहा प्रदर्शन* पाँचवीं में ग्रामीण में 86.58 % शहरी में 72.73 % आठवीं में ग्रामीण में 78.96 % शहरी 68.83 %