enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज सतना आएंगे सीएम शिवराज, देंगे करोड़ो की सौगात, महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित...

आज सतना आएंगे सीएम शिवराज, देंगे करोड़ो की सौगात, महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित...

सतना (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार 12 मई को सतना जिले के तहसील मुख्यालय रामनगर आएंगे और यहां आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टे भी बाटेंगे और विधानसभा अमरपाटन सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन कर जिले को सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री चौहान के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1ः10 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रामनगर के हेलीपैड आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान रामनगर के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सायं 4ः15 बजे हेलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के लिए 286 करोड़ 86 लाख 78 हजार रुपए लागत के 144 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 64 करोड़ 62 लाख 87 हजार रुपए लागत के 68 विकासकार्यों का लोकार्पण और 222 करोड़ 23 लाख 91 हजार रुपए लागत के 76 कार्यों का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment