enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गर्मी के तीखे हुए तेवर, पारा 40 के पार, धूप और पसीने से लोग बेहाल ....

गर्मी के तीखे हुए तेवर, पारा 40 के पार, धूप और पसीने से लोग बेहाल ....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- हवाओं का रुख बदलने के साथ मई के दूसरे हफ्ते में मौसम एक बार फिर शुष्क होने लगा है। इस वजह से शहर के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। इसी क्रम में मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 20 दिन पहले 18 अप्रैल को शहर का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

गौरतलब है कि शहर में पिछले कुछ दिनों से सुबह से तीखी धूप तो निकलती थी, लेकिन दोपहर के बाद आंशिक बादल छाने के कारण तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं हो रही थी। मंगलवार को वातावरण में नमी की मात्रा कम होने से बादल नहीं छाए, जिसके चलते अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जो सामान्य रहा, लेकिन सोमवार के अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वातावरण में नमी कम होने लगी है। हवा का रुख भी वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी है। इस वजह से तापमान बढ़ने लगा है। बुधवार को दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। फिलहाल अगले तीन-चार दिन तक मौसम के मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं। कल से बड़ी गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं धूप और पसीने ने लोगों को बेहाल कर दिया है मई में पहली बार पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा है हालांकि एमपी में अभी हीटवेव चलने की संभावना कब है मध्य प्रदेश के करीब 9 जिलों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है यह 9 जिले इस प्रकार हैं रतलाम- 41.0..नरसिंहपुर- 41.0...टीकमगढ़- 41.0..ग्वालियर- 40.5..नौगांव- 40.4...गुना- 40.2..इंदौर- 38.4..भोपाल-38.5
जबलपुर-37.5..

Share:

Leave a Comment