enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिवराज कैबिनेट कि बैठक संपन्न, किसानों को ऋण में राहत....

शिवराज कैबिनेट कि बैठक संपन्न, किसानों को ऋण में राहत....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-शिवराज कैबिनेट कि आज बड़ी बैठक संपन्न हुई जिसमें आज कल से सिविल सेवा अभियान की पुनः शुरुआत होगी इसके साथ ही कई अन्य निर्णय लिए गए हैं।

शिवराज कैबिनेट कि बैठक में आज सरकार ने किसानों के लिए बड़े फैसले लिए है। इसके तहत अब किसानों के लिए गेंहू की खरीदी की तारीख 10 मई से बढ़ाकर 20 मई की गई है। वहीं एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अब प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों के ऊपर बकाया 2123 करोड़ रूपये का ब्याज माफ होगा। ये ब्याज प्रदेश सरकार भरेगी। कल से सीएम के जनसेवा अभियान की पुनः शुरुआत हो रही है जिसमें 67 सेवाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है समस्त प्रभारी मंत्री अपने अपने जिले और प्रभार के जिले में सतत मानिटरिंग करेंगे

छतरपुर का गौरिहार , देवास का टोंक खुर्द और खंडवा के खालवा में नए SDM कार्यालय गठन को कैबिनेट की स्वीकृति मिली है।

Share:

Leave a Comment