enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश साबधान मध्यप्रदेश में आज फिर बदलेगा मौषम का मिजाज , जानिये कंहा कंहा दिखेगा मोचा का असर ....

साबधान मध्यप्रदेश में आज फिर बदलेगा मौषम का मिजाज , जानिये कंहा कंहा दिखेगा मोचा का असर ....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान 'मोचा' का असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40Km प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी, तो हल्की बारिश भी हो सकती है। ऐसे में गर्मी के तेवर फिर ठंडे पड़ सकते हैं। हालांकि, रविवार को गर्मी के तेवर तीखे ही रहे। मंडला और सिवनी में हल्की बारिश हुई, जबकि रतलाम-नरसिंहपुर में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर में मई में पहली बार तापमान 41.9 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि ग्वालियर में 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल और जबलपुर में तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा।


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 'मोचा' की वजह से तेज बारिश या ओलावृष्टि नहीं होगी। आंधी और बूंदाबांदी ही होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों कि माने तो आज सोमवार को इंदौर-नर्मदापुरम संभाग के साथ सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी और जबलपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। बाकी जगह 3 से 5 डिग्री तक दिन का तापमान बढ़ जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, 'मोचा' का असर अगले दो-तीन दिन में तेज हो सकता है। इससे देश के पूर्वी हिस्सों के साथ मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में भी असर पड़ेगा। हालांकि, मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं, क्योंकि चक्रवात का असर कम रहेगा। बादल और हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है।

Share:

Leave a Comment