enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मन की बात के तर्ज पर अब विधायक जी करेंगे दिल कि बात....

मन की बात के तर्ज पर अब विधायक जी करेंगे दिल कि बात....

सतना (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होते ही अब दिल की बात का दौर शुरू होने वाला है। लेकिन दिल की बात पीएम मोदी नही बल्कि मैहर क्षेत्र के भाजपा विधायक करेंगे।

विंध्य पुनरोदय के मुद्दे पर अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर सियासी गलियारों में खलबली मचा देने वाले मैहर क्षेत्र के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अब अपने नए कार्यक्रम 'दिल की बात' का शेड्यूल जारी कर दिया है। विधायक नारायण 2 मई को सुबह 11 बजे फेसबुक लाइव के जरिए विंध्य वासियों से 'दिल की बात' करेंगे।

विधायक नारायण के इस दिल की बात कार्यक्रम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। नारायण त्रिपाठी फैन्स क्लब (NTFC) के सदस्य और विंध्य क्षेत्र की 30 विधानसभा सीटों के क्षेत्र के गांवों में तैनात उनकी टीम के सदस्य लोगों तक इस कार्यक्रम की जानकारी पहुंचा रहे हैं। उनसे फेसबुक लाइव के माध्यम से विधायक नारायण त्रिपाठी के दिल की बात सुनने का आग्रह कर रहे हैं।

विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि 'दिल की बात' कार्यक्रम में विंध्य वासियों को विंध्य की महत्ता और आवश्यकता से अवगत कराया जाएगा। उन्हें विंध्य के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराते हुए बताया जाएगा कि विंध्य का किस तरह विलय कर विंध्य वासियों के साथ छल हुआ। उन्हें तथ्यों और तर्कों के साथ यह भी समझाया जाएगा कि किस तरह से विंध्य का पुनरोदय विंध्यवासियो के जीवन स्तर के उन्नयन और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

नारायण ने कहा कि विंध्य पुनरोदय की मांग को लेकर हमारी लड़ाई जारी है और अंतिम दम तक चलेगी। विंध्य की जनता अपने अधिकार के लिए जागृत हो गई है और व्यापक समर्थन दे रही है। दिल की बात कार्यक्रम विंध्य और विंध्यवासियों को ही समर्पित है।

बता दें कि विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी के गठन का ऐलान विंध्य प्रीमियर लीग के समापन समारोह में किया था। वे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन भी मैहर में करा रहे थे लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने बाद में समय नही दिया।

Share:

Leave a Comment