भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मप्र के गृह विभाग ने सात IPS के ट्रांसफर किए हैं। 23 दिन बाद मुरैना को नया SP मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अप्रैल को मुरैना SP आशुतोष बागरी को हटाने के आदेश दिए थे। आज जारी लिस्ट में भिंड SP शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का SP बनाया गया है। खरगोन के एडिशनल एसपी मनीष खत्री को भिंड का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल का ट्रांसफर कैंसिल करते हुए उन्हें इंदौर में ही पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इंदौर के पुलिस उपायुक्त (जोन 2) सूरज कुमार वर्मा पहली वाहिनी विसबल इंदौर के सेनानी बने। पहली वाहिनी विसबल इंदौर की सेनानी यांगचेन डोलकर भुटिया को पीटीसी इंदौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। भुटिया के पास आरएपीटीसी के सेनानी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। पीएचक्यू में एआईजी आशुतोष बागरी को 17वीं बटालियन भिंड का कमांडेंट बनाया गया है। उज्जैन के एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद पुलिस उपायुक्त (जोन 2) इंदौर पदस्थ किया गया है।