enewsmp.com
Home क्राइम अवैध नशे पर जमोड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जप्त हुई 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब.....

अवैध नशे पर जमोड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जप्त हुई 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस टीम 12 हजार रूपये कीमती 60 लीटर हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब को जप्त करते हुये एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।।

आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को दौरान क्षेत्र भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मौहरिया में भूपेन्द्र साकेत पिता संजू साकेत निवासी मौहरिया थाना जमोड़ी अपने घर के सामने में अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब बिक्री हेतु रख कर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी जमोड़ी को सूचित कर माल छूपा देने व नष्ट कर देने के संदेह से तत्काल मुखविर के बताये स्थान पर दविश दी गई जो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिन्हे हमराह टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी का नाम पूछने पर अपना नाम भूपेन्द्र साकेत बताया जिसके कब्जे से 15 लीटर के 4 नग प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध हांथ भट्टी महुआ शराब रखी होनी पाई गई जिसको मापने पर मात्रा 60 लीटर थी जिसके संबंध में आरोपी से वैद्य कागजात की माग की गई जो प्रस्तुत नही किया जिसको गवाहों के समक्ष अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती करीबन ₹ 12000 जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी भूपेन्द्र साकेत पिता संजू साकेत निवासी मौहरिया थाना जमोड़ी को मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, प्रधान आरक्षक रावेंद्र सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, आरक्षक के. पी. सिंह एवं अवनीश सिंह का अहम योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment