enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शहडोल में दो माल गाड़ियों के बीच भिड़ंत,नौ डिब्बे पलटे, दो की मौत,4 लोको पायलट घायल.....

शहडोल में दो माल गाड़ियों के बीच भिड़ंत,नौ डिब्बे पलटे, दो की मौत,4 लोको पायलट घायल.....

शहडोल (ईन्यूज एमपी)- विंध्य क्षेत्र में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया जिसमें खड़ी एक मालगाड़ी से आ रही दूसरी मालगाड़ी टकरा गई और इसके बाद इनके डब्बे वहां से गुजर रही एक दूसरी मालगाड़ी के ऊपर गिर गए इस पूरे घटनाक्रम में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 घायल हैं। पूरा घटनाक्रम शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन का है जहां आज बुधवार सुबह करीब 7 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां खड़ी एक मालगाड़ी से बिलासपुर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट कर टकरा गई। इस दौरान एक अन्य मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसे वाली दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल 5 लोको पायलट को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से एक ने दम तोड़ दिया। अन्य 4 घायलों की हालत गंभीर है।

स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर और जबलपुर से रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।

घटना के बाद कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक लिया है। यहां से बस से यात्रियों को रवाना किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था। उसी समय कटनी से आ रही कोयला लोडेड दूसरी मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई। सिग्नल रेड होने के बावजूद मालगाड़ी आगे बढ़ी और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेन डीरेल हो गईं और इंजन में आग लग गई। दोनों मालगाड़ियां बुढ़ार रेलवे स्टेशन जा रही थीं।

स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में एक इंजन आगे और एक पीछे था। कटनी से आ रही गाड़ी में 2 चालू और एक इंजन बंद था। हादसे के बाद 4 इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे के बाद चारों इंजन में आग लग गई थी।

जो मालगाड़ी खड़ी थी, उसमें पीछे की तरफ लगे इंजन में लोको पायलट राजेंद्र प्रसाद और सहायक लोको पायलट ऋतु राज सिंह थे। इंजन में पीछे से टक्कर लगते ही राजेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। ऋतु राज सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

शहडोल और बुढ़ार रेलवे स्टेशन के बीच सिंहपुर स्टेशन है। यहां टिकट काउंटर बंद रहता है, इसलिए यात्रियों ने इस स्टेशन पर आना ही छोड़ दिया है। स्टेशन पर कोई भी यात्री ट्रेन रुकती नहीं है। इसका इस्तेमाल आउटर के लिए किया जाता है। शहडोल रेलखंड कोल परिवहन के लिए मानी जाती है, इस ट्रैक के जरिए विभिन्न राज्यों में कोल सप्लाई होता है। सिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन का कार्य जारी है।

ये 10 गाड़ियां की गईं रद्द

बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
अम्बिकापुर से अनूपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर 19 अप्रैल को रद्द रहेगी ।
अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल 19 अप्रैल को रद्द रहेगी ।
शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर 19 अप्रैल को रद्द रहेगी ।
बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 अप्रैल को रद्द रहेगी ।

ये गाड़ी लेट चलेगी

दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग–ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे लेट रवाना की जाएगी।
गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर–कटनी को पेंड्रा रोड में रद्द।
ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर–जबलपुर को बिजुरी में रद्द।
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर–अम्बिकापुर को जबलपुर मंडल में रद्द।
ये गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलीं

बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन 15231 बरौनी–गोंदिया।
अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन 18208 अजमेर–दुर्ग।

Share:

Leave a Comment