enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *_मध्‍य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में एक करोड़ से ज्यादा पंजीयन_*

*_मध्‍य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में एक करोड़ से ज्यादा पंजीयन_*

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्‍य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में अब तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। योजना में 23 से 60 वर्ष तक की ऐसे परिवार की महिलाएं पात्र हैं जो आयकरदाता नहीं है। परिवार में पांच एकड़ से अधिक भूमि और घर में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। पंजीयन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

पंजीयन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हुई थी। भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918, चंबल में पांच लाख 80 हजार, ग्वालियर में नौ लाख नौ हजार , नर्मदापुरम में चार लाख 36 हजार, इंदौर में 16 लाख 60 हजार, जबलपुर में 17 लाख 79 हजार, रीवा में नौ लाख 472, सागर में 10 लाख 95 हजार, शहडोल में तीन लाख 43 हजार और उज्जैन संभाग में 12 लाख 71 हजार महिलाओं ने पंजीयन कराया है।

पंजीयन प्रक्रिया में प्रत्येक आवेदक का ई-केवायसी अनिवार्य किया गया है। आवेदनों का मई में परीक्षण होगा और 10 जून से पात्र हितग्राहियों के खाते में एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह आने लगेंगे।

Share:

Leave a Comment