धार (ईन्यूज एमपी)- एमपी के धार जिले में जहरीली ताड़ी पीने से एक महिला समेत 3 ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं 13 लोगों को इलाज के लिए जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाना पड़ा। ग्रामीणों ने जो ताड़ी पी थी, उसमें कीटनाशक दवा मिली हुई थी। घटना रविवार देर शाम अलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र व धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र में हुई। बोरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि एक मरीज गदिया (55) पिता मांगतिया चौहान की हालत बिगड़ते देख उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य मौत धार जिले में हुई। जिनके नाम नसरू पिता अमरसिंह और काली बाई हैं। हालत बिगड़ने पर 9 लोगों को बोरी स्वास्थ्य केंद्र व दो बच्चों समेत 4 को धार अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी स्थिति अभी बेहतर है। भर्ती मरीजों में अलीराजपुर जिले के चूलिया और करचट गांव के लोग अधिक बताए जा रहे हैं। बोरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित दलाल के मुताबिक ताड़ी में कीटनाशक दवाई मिली पाई गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ताड़ के पेड़ के नीचे जहरीली कीटनाशक दवाइयों के पैकेट मिले। जोबट SDOP नीरज नामदेव ने बताया कि कल रात घटना की जानकारी मिलने पर हम मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से हमने सभी को बोरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है। धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग बीमार हुए हैं। जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने रविवार को ताड़ी पी थी और शाम को ये लोग बीमार हुए। अलग-अलग स्थानों पर 3 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल ये माना जा रहा है कि अधिक मात्रा में ताड़ी पीने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार टांडा थाना अंतर्गत ग्राम झडामली ऐलसिंह (26 साल) के घर रविवार को काली बाई पति इंदरसिंह व नसरु पिता इंदर सिंह आए थे। जिसके चलते गांव से ही 5 लीटर ताड़ी लाई गई थी। जिसे सभी लोगों ने साथ बैठकर पी थी, कुछ देर बाद अचानक सभी लोग बेहोश होने लगे। इसी दौरान घर पर ही नसरु की मौत हो गई। जिन लोगों ने ताड़ी नहीं पी थी, वे लोग गांव के अन्य लोगों की मदद से घायलों को टांडा व बोरी लेकर गए थे। जहां पर उनका उपचार किया गया। फिर टांडा पहुंचे घायलों को रात में ही धार भेज दिया गया था। घायल ऐलसिंह ने दैनिक भास्कर को चर्चा में बताया कि घर मेहमान आने के कारण गांव से ही ताड़ी लेकर आए थे, जिसके तीन गिलास पीने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी व उल्टी होने लगी। तबीयत खराब होने पर सभी लोग घर में ही लेटे हुए थे, कुछ देर बाद नसरु की सबसे पहले मौत हो गई। विधायक ने दी सहायता राशि घटना की सूचना जैसे ही क्षेत्र के विधायक उमंग सिंघार को मिली, वैसे ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से फोन पर चर्चा की तथा प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मुकाम सिंह अलावा को धार अस्पताल भेजा। जहां पर विधायक की ओर से सहायता राशि भी परिजनों को दी गई।