भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। 901 सैंपलों की जांच में 52 रोगी मिले हैं। इनमें भोपाल के 16 और इंदौर के 10 मरीज शामिल हैं। अन्य 10 जिलों में भी एक से सात संक्रमित मिले हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को 17 और सोमवार को 37 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर यानी जांचे गए सैंपल में संक्रमितों का प्रतिशत भी पिछले 10 दिन से तीन से पांच प्रतिशत के बीच है। नए मामलों के साथ ही प्रदेश में सक्रिय रोगियों की संख्या 226 हो गई है। पिछले वर्ष सितंबर के बाद से एक दिन में मिले रोगियों और सक्रिय मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। हालांकि, इनमें चार मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं, बाकी होम आइसोलेशन में हैं। अच्छी बात है कि भर्ती मरीजों में भी कोई गंभीर नहीं है। हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वांस रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. लोकेंद्र दवे का मानना है कि कोरोना के नए वैरिएंट और लोगों की लापरवाही की चलते मरीज बढ़ रहे हैं।