भोपाल (ईन्यूज एमपी)-एमपी में मंगलवार को कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 198 हो गया है। भोपाल में सबसे ज्यादा 14 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 90 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 7, राजगढ़ में 4 , ग्वालियर में 3 और नर्मदारपुर में 2 नए मरीज मिले हैं। जो प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या के 45 फीसद से अधिक है। स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के अलग - अलग जिलों के 694 नमूनों की जांच की गई। मंगलवार को एक ही दिन में प्रदेश भर में 16 मरीज स्वस्थ हैं। इसमें भोपाल में 7 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। इसके अलावा इंदौर में 6, ग्वालियर में 1, नर्सिंहपुर में 1, जबलपुर में 1 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। बता दें कि इससे पहले 8 अप्रैल को एक ही दिन में भोपाल में 53 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए।