enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रत्येक जिले में गौ अभ्यारण निर्माण और गौहत्या निषेध कानून प्रभावी रूप से लागू करने भाशचेपा एवं भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन....

प्रत्येक जिले में गौ अभ्यारण निर्माण और गौहत्या निषेध कानून प्रभावी रूप से लागू करने भाशचेपा एवं भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन....

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सोमवार को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा सीधी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों से गौहत्या निषेध कानून प्रभावी रूप से लागू करने एवं गौ अभ्यारण्य बनाये जाने का हाथों में स्लोगन लिये रैली निकाल कर सीधी कलेक्ट्रेट पहुंचे और धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में गायों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी सीधी के द्वारा ज्ञापन सौपा गया, गोपद बनास एसडीएम नीलेश शर्मा के द्वारा ज्ञापन लिया गया, आज देश में गायों की हालत बदतर है गली-गली गाय भूख प्यास से तड़प रहे हैं मध्य प्रदेश में गौशाला खोली गई है लेकिन वहां भी गायों का भूसा चारा वहां के प्रबंधक ही खा जाते हैं, जिससे गाय भूख से तड़प मर रहे हैं। निराश्रित गोवंश के द्वारा किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे कई बार किसान गोवंश के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं, हमारे वेदों में गायों को धरती माता का स्वरूप कहा गया है लेकिन आज गायों के सभी गौचरो में अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे गायों को कहीं खड़े होने के लिए जगह नहीं है गाय दर-दर भटक रहे हैं, जिसे लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन संध्या शुक्ला एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन पूजा शुक्ला जी द्वारा जहां भी गायों की दुर्घटना की सूचना मिलती है अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को भेजकर उनका समुचित उपचार कराया जा रहा है, लेकिन देश में इतनी बड़ी संख्या में गायों के साथ दुर्घटनाएं हो रहे हैं कि यह संभव नहीं, भारतीय संविधान का अनुच्छेद 48 गौवंशों के संरक्षण एवं उनकी हत्या को प्रतिबंधित करता है। वर्तमान परिस्थिति में गौमाता को सुरक्षित व संरक्षित करने का एकमात्र उपाय गौ-अभ्यारण्य है जहाँ शेर, चीतों एवं अन्य महत्वपूर्ण जीवों की तरह ही गायों के लिए भी देश के प्रत्येक जिलों में एक-एक प्राकृतिक स्थानों / जंगलों का चयन कर उसकी सीमा रेखा तय करके उसे पूर्णतः सुरक्षित किया जाय, जहाँ बेसहारा गायों को रखा जा सके। इसके साथ ही इनकी देखरेख व उपचार आदि की व्यवस्था हेतु अलग से एक विभाग भी बनाया जाय, जिससे रोजगार का भी एक अवसर बढेगा, गौ-अभ्यारण्य में विशेष नियमों के तहत दुधारू गायों को आम जनमानस को प्रदान करने एवं जब गाय दूध देना बंद कर दे तो उसे पुनः नजदीकी गौ अभ्यारण्य मे छोड़ने का भी - प्रवधान बनाया जाय जिससे आम जनमानस को भी इस पावन कार्य से जोडा जा सके, गौहत्या निषेध कानून जो राज्यों की इच्छा पर निर्भर है, उसे केन्द्र सरकार के द्वारा देश स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाय, ताकि गौहत्या को पूर्णतः बंद किया जा सके, इन महत्वपूर्ण मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया,इस मौके पर संगठन एवं पार्टी के सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी के पार्टी के चारों बिधानसभा के प्रत्याशी के जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे,यह ज्ञापन कार्यक्रम केन्द्रीय कार्यालय के निर्देशन पर सौंपा गया

Share:

Leave a Comment