सीधी(ईन्यूज एमपी)- नवागत पुलिस अधीक्षक सीधी डाक्टर रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक सिंह बघेल के नेतृत्व में उप नि. केदार परौहा को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मार कार्यवाही हेतु रवाना होकर ग्राम मड़वास मस्जिद रोड स्थित गोदाम पहुंचकर घेराबंदी किया तो दो व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राकेश नामदेव पिता राजकुमार नामदेव निवासी मझिगवां एवं बल्लू उर्फ प्रशन्न गुप्ता पिता स्व.पन्नालाल गुप्ता निवासी मड़वास का होना बताए। उक्त शंदेहियो से उनकी तलासी व गोदाम की तलाशी ली गई तो 250 शीशी अवैध नशीली कफ सीरप आनरेक्स विंगस कम्पनी की कीमती 37500 रुपए का पाया गया एवं उक्त आरोपियों के कब्जे से रेडमी कम्पनी का मोबाइल कीमती 5000 रुपये एवं ईको 215़ की पैड का मोबाइल कीमती 1000 रुपए एवं सेमसंग कम्पनी का मोबाइल कीमती 6000 रुपए का जप्त किया जाकर धारा 8/21,8/22 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी राकेश नामदेव पिता राजकुमार नामदेव निवासी मझिगवां, बल्लू उर्फ प्रशन्न गुप्ता पिता स्व. पन्नालाल गुप्ता निवासी मड़वास थाना मझौली को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्रवाई में मड़वास चौकी प्रभारी उप नि. केदार परौहा,एएसआई ओपी गौतम, एएसआई संदीप,एएसआई संतोष, प्र आर. धीरेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण सिंह ,उदय प्रकाश तिवारी,आर. विवेक, राकेश, प्रवीण सिंह, चंदन, विष्णू शंकर सिंह, दीप नारायण सिंह, नवीन सिंह एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा, आनंद कुशवाहा एव कॄष्ण मुरारी द्विवेदी का प्रमुख योगदान रहा।