सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में सिंगरौली-सीधी मुख्य मार्ग के देवसर में एक ट्रक में अचानक से आग लग गई। जैसे ही चलते ट्रक में आग लगी, ड्राइवर ने ट्रक को बीच रोड पर रोककर कूदकर जान बचाई।दमकल विभाग को इस मामले की सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में ट्रक जलकर खाक हो गया। बता दें कि सिंगरौली जिले के एनटीपीसी से राखड़ लोड कर सीधी की ओर आ रहे ट्रक में अचानक से आग लग गई जिसके बाद ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। ट्रक में आग जनी के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई। कई किलोमीटर दूर तक जाम लग गया। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया। ट्रक में आग लगने की जानकारी जैसे ही जियावन थाना पुलिस और दमकल विभाग को लगी, वैसे ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। आगजनी की घटना पर काबू पाया। इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रक में आग लगने का कारण टायर फटने को बताया है। NH39 सिंगरौली-सीधी मुख्य मार्ग पर बीच सड़क में ट्रक जलने की वजह से मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया था। इस घटना के समय रोड में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगे जाम को खुलवाया