enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शराब दुकान के विरोध में सड़क पर इतनी महिलाएं, बच्चों समय दे रही धरना

शराब दुकान के विरोध में सड़क पर इतनी महिलाएं, बच्चों समय दे रही धरना

सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना शहर के पतेरी में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में बच्चों और महिलाओं समेत लोग सड़क पर उतर आए। नाराज लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। हंगामे की खबर मिलने पर आबकारी अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लेकिन प्रदर्शनकारी शराब दुकान वहां से हटाए जाने से कम कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

शहर के वार्ड नंबर 29 पतेरी की कोलान बस्ती में नए आबकारी ठेकों के बाद कम्पोजिट शराब दुकान खोली जा रही है। यहां सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी कि इसी बीच शुक्रवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और बच्चों- महिलाओं समेत तमाम लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने यहां शराब दुकान खोले जाने का विरोध शुरु करते हुए दुकान के सामने ही नारेबाजी और धरना शुरू कर दिया। हाथ मे दारू की दुकान बंद करो का पोस्टर लिए धरना दे रहे लोगों के बीच भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण शुक्ला बेटा और राजकिशोर पांडेय समेत तमाम अन्य लोग भी पहुंचे और जनता की मांग के समर्थन में खड़े हो गए।

नाराज लोगों का कहना था कि कोलान बस्ती में जिस जगह शराब दुकान खोली जा रही है वहां से लगभग 100 मीटर के फासले पर ही काली माता और ज्वाला देवी के अलग-अलग मंदिर हैं।मंदिर के प्रति लोगों की आस्था है और रोजाना सैकड़ों लोग वहां पूजन- दर्शन करने पहुंचते हैं। इसके अलावा पास में ही बच्चों की कोचिंग क्लास भी चलती है। ऐसे में यहां शराब दुकान बर्दाश्त नही की जा सकती।

उधर प्रदर्शन की खबर मिली तो आबकारी विभाग के अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। आबकारी अमले ने लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उनकी सिर्फ एक ही शर्त शराब दुकान को हटाने की थी। बताया जाता है कि पिछले शराब ठेके में पतेरी में शराब दुकान नही थी। पहले यह दुकान महदेवा में थी लेकिन इस बार जितेंद्र गुप्ता नामक लाइसेंसी ने महदेवा की दुकान को यहां शिफ्ट करने की तैयारी कर ली।


Share:

Leave a Comment