भोपाल (ईन्यूज एमपी)- देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं देश का दिल कहे जानें वाले मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रहा है।आए दिन 25 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट है। मध्यप्रदेश में 26 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, कोरोनावायरस मामले में सबसे ज्यादा केस भोपाल में आए हैं यहां 12 नए मरीज पाए गए हैं इसके बाद यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 90 हो गई है बात करें प्रदेश भर में कोरोनावायरस के 164 एक्टिव केस दर्ज किया गया है पॉजिटिव दर बढ़कर 3.4 पर पहुंच गई है कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है हालांकि सभी अलर्ट मोड पर हैं और सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं आगे क्या होगा यह तो देखने वाली बात है लेकिन लगातार कोरोना के के शो में बढ़ोतरी चिंता का विषय है।