शहडोल (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर करीब 2 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचेंगे, जहां एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से विंध्य में आदिवासियों के साधने की कोशिश होगी,तो वहीं सीएम आज कई बड़े कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11:30 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे. 12:05 में जबलपुर के डुमना हेलीपैड पहुंचेंगे, दोपहर 1:10 में डुमना हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से चलेंगे और दोपहर 1:40 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के ग्राम बहेरिया हेलीपैड पहुंचेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहेरिया से दोपहर 1:50 में हेलीपैड खड़हुली पहुंचेंगे और दोपहर 2:00 बजे ब्यौहारी में आयोजित स्थानी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को 5:20 में खड़हुली हेलीपैड से सीएम हेलीकॉप्टर से जबलपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के आज अपने इस दौरे में शिवराज सिंह चौहान कई कार्यों में सहभागिता भी निभाएंगे, साथ ही जल संसाधन विभाग ने जो 4 करोड़ 44 लाख 29 हज़ार के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम शिवराज फिर हिरवार माइक्रो सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जो कि लगभग एक करोड़ 16 लाख 78 हजार की है, उसका लोकार्पण करेंगे और भन्नी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना 3 करोड़ 27 लाख 51 हज़ार की है उसका शिलान्यास करेंगे. शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के आज अपने इस दौरे में शिवराज सिंह चौहान प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति सदस्यों का प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण समारोह भी आयोजित किया गया है और इस समारोह में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस दौरान वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तो विशिष्ट अतिथि शिवराज सिंह चौहान होंगे.