enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिवराज कैबिनेट कि बैठक आज, तहसील को मेडिकल कालेज कि सौगात.....

शिवराज कैबिनेट कि बैठक आज, तहसील को मेडिकल कालेज कि सौगात.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मप्र का बुधनी ऐसा पहला तहसील मुख्यालय होगा, जहां मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। इस बारे में मंगलवार को होने जा रही कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। 714 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी और कॉलेज से संबद्ध 500 बिस्तर का अस्पताल होगा।


60 सीट प्रवेश क्षमता का नर्सिंग कॉलेज तथा इतनी सीटों की क्षमता के पैरामेडिकल महाविद्यालय की स्थापना की जाना प्रस्तावित है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, जिसके पालन में यह मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है।

इन बिंदुओं पर भी होगी चर्चा

भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत को इंदौर मल्हारगंज में 10,000 वर्गफीट शासकीय भूमि आवंटित किए जाने के बारे में।
पीएम स्कूल फार राइसिंग इंडिया खोले जाएंगे। ये स्कूल हर जिले में खोले जाएंगे और इन्हें मॉडल स्कूल की तरह विकसित किया जाएगा।
प्रदेश में समर्थन मूल्य विकेंद्रीकृत योजना के अंतर्गत खाद्यान की खरीदी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य योजनाओं के संचालन में आने वाले खर्च के लिए शासकीय गारंटी के संबंध में।
एकात्म शिक्षण समिति भैंसोंदा, तहसील नलखेड़ा के भैंसोंदा स्थित सर्वे नंबर 976 में रकबा 0.640 हेक्टेयर और 979 रकबा 0.110 हेक्टेयर कुल 1.3 हेक्टेयर जमीन आवंटित किए जाने के संबंध में।
पर्यटन नीति में संशोधन पर प्रस्ताव लाएंगे

प्रदेश में फिल्म पर्यटन नीति में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है, जिसके तहत मप्र की विशेष ब्रांडिंग के लिए बनाई जाने वाली फिल्मों के लिए दी जा रही अनुदान की राशि बंद की जा रही है।

हेलिकॉप्टर बेल-430 को बेचने की मिलेगी अनुमति

कैबिनेट में राज्य सरकार के शासकीय हेलिकॉप्टर बेल-430 और उसके स्पेयर्स पार्ट्स और इंजन को मेसर्स डेक्कन चार्टर लिमिटेड को 2 करोड़ 36 लाख रुपए में बेचे जाने की अनुमति दी जाएगी। यह हेलिकाप्टर 1998 में 18 करोड़ रुपए खरीदा गया था। 2002 में यह इंदौर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इसके बाद इसे मरम्मत के लिए वैंकूवर (कनाडा) भेजा गया। दोबारा यह सरकारी बेड़े में 2006 में शामिल हुआ। 2011 में राज्य सरकार ने वर्तमान में चल रहा नया हेलिकॉप्टर 59 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके बाद से ही पुराने बेल -430 हेलिकॉप्टर का उपयोग बंद कर दिया गया। तभी से अब तक पुराने हेलिकाप्टर को बेचे जाने के के लिए चार से पांच बार टेंडर हो चुके हैं।

Share:

Leave a Comment