enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार 24 घंटे में मिले 4 कोविड पॉजिटिव, जिले में एक्टिव केसों की संख्या 9 पर पहुंची...

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार 24 घंटे में मिले 4 कोविड पॉजिटिव, जिले में एक्टिव केसों की संख्या 9 पर पहुंची...

जबलपुर (ईन्यूज एमपी)- जबलपुर में अब कोरोना का डर एक बार फिर सताने लगा है। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज सामने आए हैं। रविवार देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण से ग्रसित चार मरीज की पुष्टि हुई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। रविवार को जिले में चार मरीज के संक्रमित होने के बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज सामने आया है। जिसकी पुष्टि देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट से हुई है। मरीज को कोविड के सामान्य लक्षण हैं। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। जिसको लेकर मरीज को होम आइसोलेट किया गया है।

दरअसल कोविड के 19 सैंपल लैब भेजे गए थे। जिसमें से चार मरीज के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अब जिले में उपचाररत पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 पर पहुंच गई हैं। जिले में लगातार 3 दिन में 7 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया हैं।

Share:

Leave a Comment