enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर पहुंचे शिवराज, घटना कि होगी मजिस्ट्रियल जांच.....

इंदौर पहुंचे शिवराज, घटना कि होगी मजिस्ट्रियल जांच.....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह भोपाल से इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने एप्पल अस्पताल में मंदिर दुर्घटना में घायलों और उनके परिजनों से भेंट की और उनसे घटना के बारे में बातचीत की। इसके अलावा डाक्टरों के साथ भी उन्होंने चर्चा की। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी सिंह गौड़, पुष्यमित्र भार्गव, गौरव रणदीवे भी वहां मौजूद थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर भी पहुंचे। इस बीच मंत्री तुलसी सिलावट भी सुबह घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लगातार रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। पूरा प्रशासन और मैं रातभर बैठकर इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी थी। हमारी इस समय प्राथमिकता यह है कि अंतिम खोए व्यक्ति की तलाश पूरी की जाए और रेस्क्यू आपरेशन पूरा किया जाए। हमने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में पुलिस केस भी दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हादसे में घायलों का इलाज सरकार कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार ने पूरे प्रदेश में इस तरह की बावड़ियों, कुंओं और खुले बोरवेल के जांच करने के आदेश दिए हैं। यदि खुले बोरवेल निजी हैं, तो उन पर कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल हमारी प्राथमिकता लापता व्यक्ति को ढूंढने की है।


इंदौर शहर में पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में भयावह हादसा होने पर उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के सदस्य शोक स्वरुप सफेद पट्टी बांध न्यायालयीन कार्य करेंगे एवं 1:30 दोपहर में उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के कक्ष में श्रद्धांजलि सभा रख 2 मिनट का मौन रखेंगे।

प्रशासन ने मंदिर हादसे में लोगों की जानकारी के लिए नंबर जारी किया है। लापता व घायल व्यक्तियों की जानकारी के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में 21 महिलाएं और 14 पुरुष हैं। इनमें 3 बच्चे और एक बच्ची है। 20 से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। रात 12 से 1.30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए। शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया। मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब तोड़ी जा रही है। आर्मी ने भी मोर्चा संभाल रखा है। प्रशासन की भी कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं। बावड़ी से काला पानी निकल रहा है, जिससे टीम को परेशानी आ रही है। 53 वर्षीय एक व्यक्ति अभी तक लापता है।

Share:

Leave a Comment