enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल पहुंचे केन्‍द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एक अप्रैल को आएंगे पीएम मोदी

भोपाल पहुंचे केन्‍द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एक अप्रैल को आएंगे पीएम मोदी

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- तीनों सेनाओं की कमांडर कान्फ्रेंस 30 मार्च से एक अप्रैल तक भोपाल में आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल होंगे। वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कान्फ्रेंस में एक अप्रैल को शामिल होंगे, वहीं राजनाथ सिंह गुरूवार शाम को भोपाल पहुंचे। गृहमंत्री डाक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा ने राजना‍थ सिंह की अगवानी की।

कान्फ्रेंस में नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष के अलावा चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के वरिष्ठतम अधिकारी भी शामिल हैं। कमांडर कान्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें भारतीय सेना की रणनीति, रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता सहित अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है। वाइस चीफ, चीफ आफ इंट्रीगेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के प्रमुख भी कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को प्रातः भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह जाकर भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता और भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग और प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा और मध्य प्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दिए जाने के लिए हाथों में धन्यवाद की तख्तियां लेकर स्वागत करेंगे।

अनौपचारिक रूप से कमांडर कांफ्रेंस की शुरूआत 30 मार्च को हुई। गुरूवार को तीनों सेना प्रमुख सहित सीडीएस अनिल चौहान भी पहले दिन शामिल हुए। कांग्रेंस का आयोजन नोसेना संभाल रही है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को रक्षा मंत्री की मौजूदगी में अलग-अलग सत्रों में रक्षा संबंधी मसलों पर चर्चा

Share:

Leave a Comment